स्वच्छता क्लब का किया गठन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत स्वच्छता क्लब का गठन किया गया। इस दौरान स्वच्छता एक्शन प्लान के चालीस प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्वेटर देकर सम्मानित किया गया।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत की एनएसएस इकाई को स्वच्छता एक्शन प्लान के लिए चयनित किया गया। एनएसएस के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि विद्यालय के स्वयं सेवी लगातार स्वच्छता कार्यक्रमों से जुड़े रहते हैं। स्वयं सेवी लगातार ग्रामीणों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हैं। इस मौके पर ग्राम पंचायत रणस्वा की ग्राम प्रधान पूनम राणा, ग्राम पंचायत धरासू के पूर्व प्रधान सैन सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष पूजा नेगी, द्रोपदी देवी, रामा देवी आदि मौजूद रहे।