जौनपुर के मजगांव में चलाया स्वच्छता अभियान
नई टिहरी। जौनपुर के सकलाना मजगांव में नेहरू युवा केन्द्र टिहरी के सौजन्य से स्वच्छता अभियान चलाया गया। ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। इस दौरान स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिताआयोजित की गई, विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र बांटे गये।
जौनपुर के मजगांव में आयोजित स्वच्छता प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पर्यावरणविद्व वृक्षमित्र ड़ त्रिलोक चंद्र सोनी, विशिष्ट अतिथि शरद चंद्र बडोनी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वृक्षमित्र ने कहा भारत गांव का देश है,भारत को नीट एंड क्लीन बनाने के लिए सभी को घर-घर से कूड़े का निस्तारण करना होगा। कहा हर परिवार के सदस्य को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी तथा सभी को स्वच्छता का संकल्प लेना होगा। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी अविनाश सिंह कुमार ने लोगों से कचरे को सीधे कूड़ेदान में डालने की अपील की। उन्होंने क्षेत्र के प्रत्येक गांव से 500 किलो़ प्लास्टिक इकठा करने का लक्ष्य भी रखा। कहा उत्तराखंड बहुत सुंदर है, इसकी सुंदरता बनाए रखने में हर व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। नमामि गंगे परियोजना अधिकारी अरुण उनियाल ने छोटे-छोटे जलस्रोत को जीवन देने वाले बताया और उनके संरक्षण की बात भी कही। मौके पर गिरीश चंद्र कोठियाल, अविनाश कुमार जिला, महावीर धनोला, हुकम सिंह, गिरिश कोठियाल, शरद चंद्र बडोनी, हुकम हटवाल, सतेन्द्र सरियाल, दीप सिंह, राजपाल, बिजेन्द्र, रोहित, राजेन्द्र, ष्ण, मोनिका आदि मौजूद थे।