उत्तराखंड

शपथ के साथ स्वच्छता पखवाड़े का टीएचडीसी में शुभारंभ

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। टीएचडीसी में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि टिहरी काम्पलैक्स के अधिशासी निदेशक (ईडी) एलपी जोशी ने समस्त कार्मिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए किया। इस मौके पर जोशी ने कहा कि भारत सरकार के इस अभियान में सभी कार्मिक अपनी सशक्त भूमिका निभायें। कार्यस्थलों पर न तो गंद्गी करें, न किसी को गंदकी करने दें। टीएचडीसी का स्वच्छता पखवाड़ आगामी 31 मई तक निरंतर चलेगा। पखवाड़े की शुरूआत पर वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता के प्रति एक जागरूक नागरिक की भूमिका अदा करते हुए लोगों को भी जागरूक करना है। हमें अपना कर्तव्य को समझते हुए श्रमदान कर इस संकल्प को धरातल पर उतारना है। यूरोपियन देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें अपने दिल में सकारात्मक सोच पैदा करते हुए इस भाव से कार्य करना है कि हमारा हर कदम स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़े। किसी की टिप्पणी न करते हुए अपने घरों एवं कार्यस्थलों पर सकारात्मक भाव से अपने कार्यों को अंजाम देना है। कार्मिकों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस पखवाड़े के मध्य जो भी कार्यक्रम किए जाने है। उनमें अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें, जिससे कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं शुद्घता का पर्यावरण एवं वातावरण स्थापित हो। अपर महा प्रबंधक डा एएन त्रिपाठी ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें स्वच्छता जागरूकता से सम्बन्धित बैनर एवं पोस्टरों को विभिन्न स्थानों पर लगाना, प्रमुख स्थानों एवं बाजारों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए वल पेटिंग करना, परियोजना स्थलों के नजदीक अस्पतालों व औषधालयों के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाना, भागीरथीपुरम एवं कोटी कलोनी के विद्यालयों तथा बाजारों की दुकानों में कूड़े-दान का वितरण करना, टिहरी प्रोजेक्ट के आस-पास के क्षेत्रों पर सफाई अभियान, परियोजना क्षेत्र के आस-पास, बस स्टेशनों, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ स्वच्छता अभियान रैली का आयोजन, परियोजना क्षेत्र के आस-पास पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों का सफाई अभियान, प्लास्टिक पर अंकुश लगाने के लिए डोर-टू-डोर अभियान एवं अपने कार्मिकों के लिए जूट व कपड़ों के थैलों का वितरण, स्कूली बच्चों के लिए स्वच्छता के प्रति जागरूकता को निबन्ध, नारा, पेन्टिग प्रतियोगिता का आयोजन आदि किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य महाप्रबन्धक ओ एंड एम आरआर सेमवाल, महा प्रबंधक नियोजन अभिषेक गौड़, महाप्रबंधक यांत्रिक एमके सिंह, अपर महा प्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन डा एएन त्रिपाठी, अपर महा प्रबंधक चिकित्सालय डा नमिता डिमरी, अपर महा प्रबंधक पीएसपी मल्लिकार्जुन के, एके शाहू, विपिन सकलानी, एसडी बसियाल, प्रबंधनक जन संपर्क मनबीर सिंह नेगी, दीपक उनियाल, आरडी ममगाई सहित दर्जनों कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!