श्रीनगर में कल से चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर डॉ. बीपी नैथानी की ओर से 17 से 24 सितम्बर तक श्रीनगर शहर में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जायेगा। जिसके तहत श्रीनगर शहर के हर गली-मोहल्लों में स्वच्छता अभियान के साथ ही स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिसके लिए डॉ. नैथानी ने जिला प्रशासन एवं श्रीनगर प्रशासन से भी सहयोग मांगते हुए उक्त पखवाड़े में प्रतिभाग की मांग की।
पेशे से डॉक्टर डॉ. नैथानी ऐसे डॉक्टर हैं, जो अपनी डॉक्टरी सेवा देने से पूर्व हर रोज शहर में सुबह-शाम दो-दो घंटे स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं। इसके लिए उन्होंने इस साल आगामी 17 सितम्बर से श्रीनगर शहर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाये जाने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में उन्होंने गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार, डीएम गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, एसएसपी यशवंत सिंह से वार्ता कर उक्त कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का पत्र दिया। जिसके बाद एसडीएम श्रीनगर एवं नगर प्रशासक अजयवीर सिंह से मुलाकात कर स्वच्छता पखवाड़े की जानकारी दी। डॉ. नैथानी ने कहा कि एसडीएम के नेतृत्व में शहर में स्वच्छता को जहां नयी दिशा मिली वहीं शहर में अवैध अतिक्रमण पर अंकुश लगा है। इस मौके पर मंजू नैथानी, गायत्री सकलानी, कविता, सौरभ, ज्योति, कमला नेगी, दीपक रावत आदि शामिल थे।