स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा : मानव श्रृंखला बनाकर दिया गया स्वच्छता का संदेश

Spread the love

कंडोलिया मैदान से कलेक्ट्रेट तक निकली स्वच्छता रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को जनपद मुख्यालय पौड़ी में कंडोलिया मैदान से रामलीला मैदान तक स्वच्छता रैली का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। प्रात: 10 बजे कंडोलिया मैदान में स्कूली छात्र-छात्राओं, अधिकारी-कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने एक विशाल मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
अपर जिलाधिकारी अनिल गब्र्याल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन शैली बननी चाहिए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का उद्देश्य जनसहभागिता के माध्यम से स्वच्छता को जनआंदोलन का रूप देना है। उन्होंने आमजन से अपील की कि स्वच्छता को अपनी आदत बनाकर समाज को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने में योगदान दें। कार्यक्रम के दौरान रैली कंडोलिया मैदान से प्रारंभ होकर बस स्टेशन, कलेक्ट्रेट होते हुए रामलीला मैदान तक पहुंची। रैली में छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर ‘स्वच्छता ही सेवा’ और ‘स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो’ जैसे नारे लगाते हुए लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर (रि.) करन सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, पीडी स्वजल दीपक रावत, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयबीर रावत, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल, भारत स्काउट गाइड पौड़ी के सचिन केसर सिंह असवाल, खेल समन्वयक योगंबर नेगी सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *