जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डांगी में 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती अंजू रावत एवं पराविधिक स्वयं सेवी जगमोहन डांगी ने अभियान का शुभारंभ किया।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत डांगी में प्रधान पद और आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री व सहायिका दोनों पद रिक्त है। जिस कारण खंड विकास अधिकारी निर्देश पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतिथि के तौर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य घंडियाल श्रीमती अंजू रावत को नामित किया गया है, जबकि नोडल अधिकारी के तौर पर ग्राम विकास अधिकारी न्याय पंचायत घंडियाल दीपेश नेगी को कार्यकम की जिम्मेदारी सौंपी गई। बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती अंजू रावत के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने पंचायत भवन, सामुदायिक भवनों, प्राकृतिक जल स्रोतों और आम जन संपर्क मार्गों की साफ-सफाई की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर गांव की बुर्जुग महिला श्रीमती संवारी देवी के हाथों ग्राम पंचायत भवन में और सड़कों पर छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इसके अलावा कुमारी वृंदा ने ग्रामवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी सहित, श्रीमती कांता देवी, पुष्पा देवी, युवा मंगल दल अध्यक्ष आशीष चौहान, रेखा देवी, कमला देवी, पुष्पा देवी, सरोजनी देवी, धर्मपाल, बीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।