बंद नाले और स्क्रबर हो सकते हैं मुसीबत साबित
चमोली। नगर पालिका क्षेत्र में बंद नाले और स्क्रबर मुसीबत साबित हो सकते हैं। यहां पालिका प्रबंधन ने बरसात से पूर्व बंद नालों और स्क्रबर को खोलने के लिए अभी कोई तैयारी नहीं की है। बरसात में नगर पालिका के मुख्य बाजार सहित कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या होती है। यहां नैनीताल हाईवे पर अपर बाजार का पानी सीधे मुख्य बाजार तक पहुंचता है। जबकि इस हाईवे पर तीन स्क्रबर हैं। स्क्रबर बंद होने से जलभराव की समस्या बनी हुई है। वहीं मुख्य बाजार सहित पेट्रोल पंप रोड पर भी बंद नाले और स्क्रबर समस्या बनेंगे। बंद नालों के कारण तीन दिन पूर्व की बारिश के कारण गौचर में कई दुकानों में मलबा और बरसाती पानी घुस गया। ऐसे में स्थानीय व्यापारियों ने बंद स्क्रबर खोलने और चोक नालियों की सफाई कराने की मांग की है। जिससे बरसाती पानी की निकासी सही हो सके। वहीं नगर पालिका के सफाई निरीक्षक नितिन सती ने बताया कि नालियों को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। जबकि बंद स्क्रबरों को खोलने के लिए संबधित विभागों को लिखा जाएगा।