आत्मरक्षा शिविर का हुआ समापन
नई टिहरी। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पुलिस ने नरेंद्रनगर थाने में पांच दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर एसएसपी तृप्ति भट्ट ने कहा कि बेटियों को अपने पांव पर खड़े होने के साथ ही अपनी आत्मरक्षा में सबल होना होगा। इसलिए लिए शिविर में दिये गया प्रशिक्षण अहम है। नरेंद्रनगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आमपाटा में आयोजित पांच दिवसीय आत्मरक्षा शिविर अंतराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षित ट्रेनरों से बालिकाओं को आत्मरक्षा को लेकर कराटे का प्रशिक्षण करवाया। इसमें पांच दिन तक छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिले के प्रत्येक थाने में पांच दिवसीय शिविर का आयोजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लगाया जायेगा। शिविर में कराटे प्रशिक्षण के साथ बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जायेंगे। जिससे बालिकाओं का मनोबल उंचा होगा। बालिकाओं को अंतरराष्ट्रीय कराटे चौंपियन सिद्घार्थ प्रशिक्षण दे रहे हैं।