शारदीय कांवड़ मेला का समापन
हरिद्वार। महाशिवरात्रि के साथ ही 13 दिन तक चले फाल्गुनी कांवड़ मेले का समापन हो गया। अंतिम के तीन दिनों तक डाक कांवड़ियों का रेला उमड़ा रहा। इस साल दिल्ली रूट से भी काफी संख्या में डाक कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे। अगले साल पुलिस को इस बात को ध्यान में रखकर भी प्लान तैयार करना होगा। शुक्रवार की सुबह हर तरफ डाक कांवड़ियों की भागमभाग देखने को मिली। हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर पैदल और डाक कांवड़ दोनों ही भारी तादात में दिखे। हरिद्वार-दिल्ली राजमार्ग पर भी काफी संख्या में शिवभक्त अपने गंतव्य को जाते दिखे। शाम को अपने गंतव्यों में पहुंचकर कांवड़ियों ने जलाभिषेक भी किया। आसपास के शहरों से आए कांवड़ियों ने शुक्रवार सुबह जल भरा और दोपहर बाद अपने क्षेत्र के मंदिरों में जलाभिषेक किया।