छह दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का समापन
-जीवन में बेहतर लक्ष्य की प्राप्ति को ज्ञान अहमरू प्रो. जोशी
नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में छह दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया है। इस अवसर पर छात्रों को कई टिप्स दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रो़ एलएम जोशी व विशिष्ट अतिथि संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो़ एससी सती व विभागाध्यक्ष वाणिज्य प्रो़ एलएल लोधियाल ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. जोशी ने कहा कि जीवन में बेहतर लक्ष्य के लिए ज्ञान का होना अहम है। प्रो़ एससी सती ने छात्र जीवन ही अच्टे भविष्य की परिकल्पना का आधार है। प्रो़ एलएस लोधियाल ने सफलता के लिए संकल्प और विश्वास का होना आवश्यक है। ड़ हिमांशु लोहनी ने कहा कि उत्ष्ट कार्य योजना के लिए जीवन की दिनचर्या को बेहतर करना होगा। प्रो़ लता पांडे ने कहा कि किताबी ज्ञान के अलावा समाज का बाहरी ज्ञान भी महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी विचार रखे। इस दौरान पोस्टर, डिवेड, गायन, लेखन समेत अन्य आयोजित प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्त भी किया गया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रो़ इंदु पाठक ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शोध निदेशक प्रो़ ललित तिवारी, ड अशोक कुमार व ड. गीता तिवारी ने किया। इस मौके पर ड़ गिरीश खर्कवाल, ड़ नीलू लोधियाल, ड़ अनिल बिष्ट, ड़ निधि वर्मा, ड़ पैनी जोशी, ड़ाचा गिनवाल, ड़ लज्जा भट्ट, भास्कर कांडपाल, भावना कन्याल, शीतल ओली, दीपा खोलिया, निर्मला, गरिमा चंद, आभा, वसुंधरा लोधियाल आदि रहे।