बादल फटना नहीं था, बल्कि एवलांच था धराली की तबाही का कारण :डॉ. रवि चोपड़ा

Spread the love

देहरादून(। पर्यावरणविद् और जन वैज्ञानिक डॉ. रवि चोपड़ा ने कहा कि धराली की तबाही का कारण बादल फटना नहीं था, बल्कि इसकी वजह एवलांच था। कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं और एवलांच का खतरा बढ़ रहा है। एवलांच के रास्ते में बसावटें न हों, इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की है। लेकिन, सरकार अपना काम ठीक से नहीं कर रही है। कहा कि सरकार ने वैज्ञानिकों के सुझावों की तरफ ध्यान दिया होता तो धराली में जान-माल का इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। मंगलवारको दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में आपदाएं: कारण तथा निवारण और पंचायत चुनावों में अनियमितताएं पर चर्चा हुई। पर्यावरणविद् और जन वैज्ञानिक डॉ. रवि चोपड़ा ने धराली की घटना पर चिंता जताई। कार्यक्रम के संचालक त्रिलोचन भट्ट ने कर ग्राउंड रिपोर्ट प्रस्तुत की। डॉ. रवि चोपड़ा ने कहा कि हर्षिल और धराली ऐसी जगहों पर बसे हुए हैं, जिनके ऊपर पांच ग्लेशियर हैं। कहा कि पूर्व में भी लगातार इन क्षेत्रों में एवलांच आते रहे हैं। पहले इन एवलांच के रास्ते में बसावटें नहीं थी, जिस कारण जानमाल का नुकसान नहीं होता था या बहुत कम होता था, लेकिन अब इनके रास्ते में कई बसावटें हैं। उन्होंने कहा कि चार धाम सड़क परियोजना के पर्यावरणीय आकलन के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने टीम के साथ इस पूरे इलाके का गहनता से अध्ययन किया था। उन्होंने सुखी टॉप के नीचे भागीरथी के किनारे 11 किमी सड़क को एलिवेटेड रोड बनाने का सुझाव दिया था। केन्द्र सरकार के संबंधित मंत्रियों को भी बताया था कि यह क्षेत्र बेहद संवेदनशील है। भैंरोघाटी के देवदार के जंगल के कारण यह क्षेत्र बचा हुआ है। इस जंगल की क्षेत्र में धार्मिक मान्यता भी है, इसलिए पेड़ न काटे जाएं। उन्होंने कहा कि बेशक अभी इस क्षेत्र में सड़क का चौड़ीकरण नहीं किया गया था, लेकिन धराली जैसी जगहों पर सड़क चौड़ीकरण का बात शुरू होते ही लोगों ने बड़े-बड़े होटल और दूसरे निर्माण पुराने मलबे में ही कर दिये। इससे जान-माल का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी जगहों पर निर्माण कार्य रोकने चाहिए। लोगों को सुरक्षित जगहों पर इस तरह के निर्माण करने के लिए जगह देनी चाहिए। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग, धराली-हर्षिल आपदा और ग्लेशियर्स के कारण होने वाले खतरों से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए। त्रिलोचन भट्ट ने स्लाइड शो के जरिये त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में अनियमितताओं पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में राज्य चुनाव आयोग के स्तर पर, उम्मीदवारों के स्तर पर और अंत में मतदाताओं के स्तर पर भी अनियमितताएं बरती गई। उन्होंने जिला और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के लिए हाल में हो रही कथित खरीद-फरोख्त को उन्होंने लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। इस मौके पर दून लाइब्रेरी के चंद्रशेखर तिवारी, विजय भट्ट, परमजीत कक्कड़, राघवेन्द्र, मुकेश प्रसाद बहुगुणा, राकेश अग्रवाल, विपिन चौहान, वाई एस नेगी, आर्किटेक्ट एसके दास, छवि मिश्रा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *