14 राज्यों में झूमके बरसेंगे बादल, राजस्थान के 8 जिलों में स्कूलों की छुट्टी

Spread the love

नईदिल्ली, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के असर के कारण देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। कई जगह बाढ़ के हालात हैं। बांधों में पानी झलकने लगा है और नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। भारतीय मौसम विभाग ने 28 जुलाई को राजस्थान में भारी बारिश का रेड अलर्ट, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, असम, मेघालय, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में रविवार से कई इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया। इस दौरान 2-6 इंच तक बरसात हुई। साथ ही झालावाड़ में बिजली गिरने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई। सोमवार को भी 4 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 10 जिलों में ऑरेंज और 17 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते 8 जिलों- झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, धौलपुर और अजमेर में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
बिहार की राजधानी पटना में रविवार पूरी रात हुई बारिश से हालत खराब हो गए हैं। पटना जंक्शन पर रेल ट्रैक डूब गया और स्टेशन के बाहर 2 फीट पानी भर गया। प्रदेश में सोमवार को पटना, पश्चिम चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, लखीसराय, मुंगेर सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मध्यप्रदेश के भोपाल में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है, वहीं नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, रामपुर, बुलंदशहर, बरेली सहित कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। साथ ही दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब में अगले 2 दिनों तक बारिश होने का अनुमान है। उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटे तक मौसम खराब रहेगा। यहां 4 जिलों- कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
ओडिशा में भारी बारिश के बाद सुवर्णरेखा, बैतरणी और जलाका नदियों के उफान पर आने के कारण बाढ़ आ गई। मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, सुंदरगढ़ और क्योंझर के प्रभावित इलाकों से 1,000 से ज्यादा लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। दूसरी तरफ महाराष्ट्र में ठाणे के शाहपुर तालुका में भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रदेश में 30 जुलाई तक मानसून का जोर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *