खो-खो में संकुल सिताबपुर रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा ब्लॉक की शीतकालीन प्रतियोगिताओं का शनिवार को समापन हो गया। 5 से 7 अक्टूबर तक हुई प्राथमिक व जूनियर स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में दुगड्डा ब्लाक के संकुलों के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान खो-खो प्रतियोगिता में संकुल सिताबपुर प्रथम रहा।
राजकीय स्टेडियम कोटद्वार में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा था। प्रतियोगिता के अंतिम दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाइनल मैंचों में प्राथमिक स्तर की 50 मी. दौड़ में आदर्श प्राथमिक विद्यालय मोटाढ़ाक, 100 मी. में प्राथमिक विद्यालय न. 1 नगर क्षेत्र, 200 मी. में राप्रावि सकन्याणी और 400 मी. दौड़ में क्रेडल पब्लिक स्कूल निंबूचौड़ ने पहला स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर की 100 मी. दौड़ में राउप्रावि उमरैला, 200 मी. में राउप्रावि आमसौड़, 400 मी. में राउप्रावि उमरैला और 600 मी. दौड़ में राउप्रावि झटरी ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर बालक खो-खो में संकुल सिताबपुर ने पहला स्थान प्राप्त किया। जूनियर खो-खो में संकुल मोटाढ़ाक पहले स्थान पर रहा। अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगताओं को संपन्न कराने में विकासखंड दुगड्डा खेल समन्वयक अरूण कुकरेती सहित प्रकाश चौधरी, सुरेश बिष्ट, जगमोहन सिंह नेगी, देवेंद्र सिंह नेगी, जयप्रकाश केष्टवाल, विपिन चौहान और रवींद्र मंजेड़ा आदि शिक्षकों ने भी योगदान दिया।