सीएम आज बिलखेत में करेगें नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का शुभारंभ, सांसद रहेंगे मौजूद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत गुरूवार 19 नवम्बर को प्रथम नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल एवं राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। जबकि गढ़वाल सांसद श्री तीरथ सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेगें। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहेगें।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र्र ंसह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत प्रात: 9 बजकर 50 मिनट पर जीटीसी हेलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर प्रात: 10 बजकर 20 मिनट पर अस्थाई हैलीपैड बिलखेत पौड़ी पहुंचेंगे। वहां से कार द्वारा कार्यक्रम स्थल राजकीय इंटर कॉलेज बिलखेत पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री प्रात: साढ़े 10 बजे से दोपहर 12 तक फेस्टिवल के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री 12 बजकर 40 मिनट पर बिलखेत से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिकारियों को तैनात कर दायित्व सौपे। उन्होंने अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए। गढ़वाल सांसद तीरर्थ ंसह रावत गुरूवार को नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेगें। सांसद 20 नवम्बर को सतपुली में ही रहेगें तथा 21 नवम्बर को दोपहर 3 बजे सतपुली से देहरादून के लिए प्रस्थान करेगें।