सीएम आज करेगें पौड़ी के खैरासैंण में महाविद्यालय का भूमि पूजन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार 20 जुलाई को जनपद पौड़ी गढ़वाल के खैरासैंण (सतपुली) में राजकीय महाविद्यालय खैरासैंण का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री साढ़े 11 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11 बजकर 55 मिनट पर अस्थाई हैलीपैड खैरासैंण (सतपुली) पहुंचेंगे। वहां से कार द्वारा प्रस्थान कर 12 बजे कार्यक्रम स्थल खैरासैंण पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री राजकीय महाविद्यालय खैरासैंण का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात् 14 बजे अस्थाई हैलीपैड खैरासैंण (सतपुली) से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल पर शांति व्यवस्था, यातायात, फायर बिग्रेड व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी पूर्ण निष्ठा से अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा कार्यक्रम में कोविड-19 के दृष्टिगत सामाजिक दूरी एवं समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करेंगे।