सीएम आवास कूच कर रहे उपनल कर्मियों को पुलिस ने सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पर बैरिकेडिंग लगाकर रोका
देहरादून। समान कार्य-समान वेतन और चरणबद्ध नियमितीकरण की मांग को लेकर उपनल कर्मियों ने एकता विहार धरना स्थल पर सीएम आवास कूच करने के लिए एकत्र हुए। इस दौरान महासंघ के सदस्यों को पुलिस ने सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इससे नाराज कर्मी क्रॉसिंग के पास सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मांगों को लेकर उपनल कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। महासंघ के बैनर तले वे सहस्रधारा रोड स्थित धरना स्थल पर आंदोलन कर रहे हैं। बुधवार को कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान सीएम कूच का ऐलान किया गया। महासंघ के अध्यक्ष कुशाग्र जोशी और महामंत्री हेमंत सिंह रावत का कहना था कि सरकार उपनल कर्मियों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है। ऐसे में कर्मचारी आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। धरने पर बैठने वालों में मुख्य संयोजक महेश भट्ट, विनोद गोदियाल, भावेश जगूड़ी, हरीश कोठारी, अभिनव जोशी, सौरभ नेगी, रविन्द्र बिष्ट, ललित नेगी, कमलेश्वर कंसवाल, विनय कुमार, विनय प्रसाद आदि कर्मचारी शामिल रहे।