देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी जनपद के अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का आकलन कर राहत और बचाव कार्यों की पुनः समीक्षा करेंगे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पूर्व में निर्देश दिए थे कि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता पहुंचाई जाए तथा आवश्यक संसाधनों की कोई कमी न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं
उत्तराखंड में अगले 3दिन इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
उत्तराखंड मौसम विभाग ने बताया कि 7 जुलाई यानी सोमवार को देहरादून,रूद्रप्रयाग,टिहरी एवं बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गरज-चमक भी तेज रहने की बात कही गई है। 8 जुलाई को देहरादून,टिहरी,नैनीताल, चम्पावत एवं बागेश्वर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 9 जुलाई को नैनीताल,चम्पावत,पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर में भारी बारिश तो वहीं 10 जुलाई को नैनीताल एवं बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट है।