प्रदेश सरकार के 100 दिनों का कार्यकाल पूरा, सीएम धामी ने गिनाईं उपलब्धियां
देहरादून। उत्तराखंड में धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की प्राथमिकताओं को लेकर जानकारी दी। इस दौरान सीएम धामी ने सभी सेक्टर्स में 100 दिनों के भीतर काम किए जाने के प्रयास पर अपनी बात रखी। सीएम धामी ने खास तौर उन दो घोषणाओं का जिक्र किया, जिसको लेकर सरकार ने निर्णय लिया। सीएम धामी ने 100 दिनों के कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। उत्तराखंड में भाजपा सरकार के 100 दिनों के दौरान हुए कार्यों का न केवल संगठन, बल्कि सरकार अपने स्तर से जनता के सामने बखान कर रही है। इस दौरान सीएम धामी ने अपने प्रयासों के बारे में बताया और राज्य में रोजगार देने से लेकर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रयास किए जाने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा सरकार पूरे सामंजस्य के साथ काम कर रही है। नौकरशाही को साथ लेकर राज्य के विकास को आगे बढ़ाए जाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, किसी भी सरकार के लिए 100 दिन बेहद कम होते हैं, लेकिन इन 100 दिनों के अंदर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खासतौर पर उन दो प्रयासों को गिनाया, जो भाजपा के चुनावी घोषणाओं में भी शामिल थे। मुख्यमंत्री ने यूनिफर्म सिविल कोड के लिए बनाई गई कमेटी से लेकर अंत्योदय परिवारों के लिए तीन मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाने की जानकारी दी।