देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में चल रहे कोविड टीकाकरण कैम्प का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोविड टीकाकरण अभियान से जुड़े स्वास्थ्य कार्मिकों का उत्साह वर्धन करते हुए लोगों से अपील की अधिक से अधिक संख्या में लोग प्रीकशन डोज लगाए। उन्होंने इस दौरान कोविड टीकाकरण के लिए आए कर्मचारियों एवं लोगों से बातचीत भी की। सचिवालय में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत बूस्टर डोज लगाई जा रही है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के साथ ही कई अफसर भी उपस्थित रहे।