भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे सीएम धामी : श्रीमहंत रविंद्रपुरी
चम्पावत। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमंत रविंद्रपुरी महाराज शानिवार को चम्पावत पहुंच जाएंगे। यहां वह सीएम धामी के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने बताया कि उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बड़ अंतर से जीत दर्ज करेंगे। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी से चम्पावत के लिए रवाना होने के दौरान श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश उन्नति की ओर आगे बढ़ रहा है। विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा ने भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज कर सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि धामी के साथ संत समाज का आशीर्वाद है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि चार दिवसीय चुनाव प्रचार के लिए वह चम्पावत की जनता से मतदान की अपील करेंगे।