सीएम धामी कल 22 अक्तूबर को पौड़ी आयेंगे
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। प्रदेश के पुष्कर सिंह धामी कल दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को एक दिवसीय जनपद पौड़ी के भ्रमण कार्यक्रम पर रहेंगे। मुख्यमंत्री समय 12:00 बजे पुलिस मैदान हेलीपैड गोपेश्वर चमोली से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर समय 12:30 बजे रांसि हेलीपैड पौड़ी पहुंचेंगे। जहां रांसी हेलीपैड पौड़ी से कार द्वारा समय 12:35 बजे प्रस्थान कर समय 12:45 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी 13:20 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 13:30 बजे विकास भवन पौड़ी पहुंचेंगे। जहां संबंधित अधिकारियों के साथ आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की समीक्षा/ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री जी समय 14:30 बजे कार द्वारा विकास भवन से प्रस्थान कर 14:40 बजे रांसी हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां 14:45 बजे हेलीकॉप्टर से जीटीसी हेलीपैड देहरादून के लिए रवाना होंगे।