अंकिता भंडारी को लेकर सीएम धामी का बड़ा फैसला
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी याद में एक बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत सरकार ने राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट) का नाम दिवंगत बेटी अंकिता भण्डारी के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम बेटी अंकिता के परिजनों के साथ खड़े हैं और प्रदेश की हर बेटी का सम्मान और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु संकल्पबद्ध हैं।