सीएम घोषणाओं से संबंधित कार्यों में लाएं तेजी: डीएम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने घोषणाओं से संबंधित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की घोषणाओं में डूप्लीकेसी है, उनमें से एक को विलोप्ति करने के लिए पत्र प्रेषित करना सुनिश्चित कर लें।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग, पर्यटन विभाग, संस्कृति, उद्यान, नगर पालिका, पेयजल, जल संस्थान, उरेडा, विद्युत आदि विभागों से संबंधित सीएम घोषणाओं की कार्यप्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जिन घोषणाओं में कार्य प्रगति पर हैं, उनमें तेजी लाना सुनिश्चित करें। जिनमें शासन स्तर से स्वीकृति ली जानी अपेक्षित है, उनकी शीघ्र कार्यवाही पूर्ण कर लें। साथ ही वन भूमि हस्तान्तरित के मामलों का भी शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज शर्मा, मुख्य उद्यान अधिकारी डा. नरेन्द्र कुमार, जिला अर्थ संख्याधिकारी संजय शर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि राजेश शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।