सीएम हेल्पलाइन पर की खकरा नाले में हुए अतिक्रमण की शिकायत
रुद्रपुर। आरटीआई एक्टिविस्ट ने राजीव नगर में खकरा नाले में हुए अतिक्रमण की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की है। अतिक्रमण की शिकायत पर एसडीएम निर्मला बिष्ट ने तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम के साथ मौका मुआयना किया। उन्होंने राजस्व की टीम को निशान लगाने के निर्देश दिए और सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे सुरक्षा दीवार निर्माण का भी निरीक्षण किया। गुरुवार को आरटीआई कार्यकर्ता अर्जुन चौहान ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर खकरा नाले में हुए अतिक्रमण की शिकायत की है। इस शिकायत से यहां लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। कहा उन्होंने इस मामले में यह दूसरी बार शिकायत की है। सिंचाई विभाग खकरा नाले की सुरक्षा दीवार बना रहा है। जब वहां पर अतिक्रमण होगा तो कैसे दीवार का काम पूरा होगा। उन्होंने जब पहली बार शिकायत की तो प्रशासन ने इसको हल्के में लिया। मजबूर होकर उन्हें दोबारा शिकायत करनी पड़ी। चौहान की शिकायत पर एसडीएम बिष्ट और तहसीलदार अली ने राजस्व विभाग की टीम के साथ मौका मुआयना किया। यहां पर ऐसे मामले भी हैं जहां जमीन कहीं दूसरी जगह पर है और रजिस्ट्री दूसरी जगह कर दी गई है। जांच को पहुंची एसडीएम ने कहा नाले पर अतिक्रमण कर उसकी चौड़ाई कम कर दी गई है। जिससे पानी की निकासी में दिक्कत आ रही है। इस मामले में जनहित याचिका व अन्य शिकायतें की गई हैं। इसकी जांच की जा रही जांच के बाद जो भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।