सीएम के ओएसडी की कोरोना संक्रमण से मौत
874 नए मामले , 11 संक्रमितों की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। हालांकि, कोरोना वायरस से जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है, जो राहत की बात है। मंगलवार को 1107 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 874 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक 368 देहरादून से हैं। इसके अलावा 158 ऊधमसिंह नगर, 76 नैनीताल, 62 हरिद्वार, 43 उत्तरकाशी, 42 पौड़ी गढ़वाल, 34 अल्मोड़ा, 28 टिहरी गढ़वाल, 23 चमोली, 12 बागेश्वर, 10 रुद्रप्रयाग, 17 पिथौरागढ़ और एक चंपावत में सामने आया है। वहीं, 11 की मौत हुई है। वहीं, प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 42651 हो गई है, जिनमें से 30107 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 11831 केस एक्टिव हैं, जबकि 201 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 512 राज्य से बाहर चले गए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी गोपाल सिंह रावत का मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानाषिकेश में निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के कारण 31 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था। मुख्यमंत्री ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह रावत (62 वर्ष) की 29 अगस्त को कोविड रिपोर्ट पजिटिव आई थी। 31 अगस्त को उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। यहां उनकी हालत निरंतर गंभीर बनी हुई थी। उन्हें आइसीयू वेंटीलेटर पर रखा गया था। इस बीच चार मर्तबा जांच में उनकी रिपोर्ट पजिटिव आई थी। पांचवीं बार 17 सितंबर को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उन्हें नन कोविड आईसीयू वेंटीलेटर में शिफ्ट कर दिया गया था। मंगलवार को इनकी रिपोर्ट फिर पजिटिव आई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है।
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की रिपोर्ट भी नेगेटिव है। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, उप नेता प्रतिपक्ष करन महरा और भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
ऋषिकेश में मुख्य डाकघर को दो दिन के लिए बंद
ऋषिकेश के घाट रोड स्थित मुख्य डाकघर में तैनात एक डाक सहायक की कोविड रिपोर्ट पजिटिव आने के कारण डाकघर को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।ाषिकेश डाकघर में डाक सहायक के रूप में काम करने वाला यह कर्मचारी गुमानीवाला श्यामपुर में रहता है। इस कर्मचारी के पिता कुछ दिन पूर्व पजिटिव आए थे। जिसके बाद इस कर्मचारी ने अपनी कोविड जांच कराई थी। रिपोर्ट पजिटिव आने के बाद डाकघर को मंगलवार और बुधवार के लिए बंद करने के आदेश अधिकारियों ने जारी किए हैं। जो डाक सहायक पजिटिव आया है वह डाकघर में डाक वितरण का काम करता है। पोस्ट अफिस में जितनी भी स्पीड पोस्ट व अन्य डाक आती है यह कर्मचारी डाक की छटनी कर के संबंधित क्षेत्र के पोस्टमैन को देता है। करीब आठ पोस्टमैन इस कर्मचारी के सीधे संपर्क में है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि डाक सहायक के संपर्क वाले सभी कर्मचारियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।