सीएम को ज्ञापन भेज की परिजनों ने बेटे की मौत के खुलासे की मांग
पिथौरागढ़। मुनस्यारी सरमोली के एमबीबीएस के छात्र दीपराज की मौत के चार माह से अधिक समय बाद भी खुलासा नहीं हुआ है। इससे परिजनों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे न्यायालय में वाद दायर करेंगे। सरमोली क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व मृतक के पिता जगत मर्तोलिया ने सीएम को ज्ञापन भेजकर बेटे दीपराज की मौत के खुलासे की मांग की है। कहा उनके पुत्र का आठ नवंबर 2020 को देहरादून के डोईवाला लच्छीवाला रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध अवस्था में शव मिला था। कहा मौत की परिस्थितियों को देखते हुए तीन चिकित्सकों के पैनल से पीएम होना था। लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। एक चिकित्सक ने शव का पोस्टमार्टम किया। पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। इसे देखते हुए उन्होंने पांच दिसंबर 2020 को सीएमएस कोरोनेशन अस्पताल देहरादून और सीएमओ को पत्र देकर पोस्टमार्टम के लिए पैनल गठित कर फोरेंसिक विशेषज्ञों की द्वितीय राय मांगी थी। लेकिन पांच माह होने को है अभी तक द्वितीय राय के लिए समिति की बैठक तक नहीं हुई। कहा इससे पुलिस भी आगे की कार्रवाई नहीं कर पा रही है। इससे उनके परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सीएम से सप्ताहभर में पैनल की बैठक कर द्वितीय राय दिलाने की मांग की है। अन्यथा न्यायालय में वाद दायर करने की भी चेतावनी दी है।