सीएम ने चौबट्टाखाल में विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौबट्टाखाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में लागत 290.55 लाख के पुस्तकालय भवन एवं बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण, चौबट्टाखाल में लागत 308.20 लाख से 24 शय्याओं के पर्यटक आवास गृह का निर्माण, नगर पंचायत सतपुली के कार्यालय भवन लागत 161.44 लाख का निर्माण, विकासखण्ड बीरोंखाल के आवासीय भवन टाइप-2 संख्या-2 का निर्माण लागत 45.00 लाख, राज्य योजना के अंतर्गत विकासखण्ड बीरोंखाल के अन्तर्गत फरसाडी-गएकोट-छाछरो मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण) लम्बाई 2 किमी. लागत 127.19, विकासखंड पोखड़ा के अन्तर्गत देवराजखाल जयखाल मोटर मार्ग के मध्य धरतीली बैण्ड तक डामरीकरण सुदृढीकरण, विकासखंड पोखड़ा के अंतर्गत देवराजखाल-जयखाल के मध्य घरतोली बैंड तक लागत 62.45 लाख के डामरीकरण सुदृढीकरण, विकासखंड पोखड़ा के लटीबो दलीबो नाई मोटर मार्ग का लागत 142.71 लाख से डामरीकरण सुदृढीकरण, हलूणी पेयजल योजना लागत 112.93 लाख, भूमियाडांडा किंगोडीधार ग्रा.स.पं.यो. लागत 2501.32 लाख, वेदीखाल ग्रा.स.पं.यो. लागत 2284.84 लाख, बरसुण्डा देवता ग्रा.स.पं.प.यो. लागत 3122.41 लाख के कार्यों का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने चौबट्टाखाल में इन विकास योजनाओं का किया लोकार्पण
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौबट्टाखाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय खेरासेण सतपुली भवन निर्माण कार्य लागत 306.40 लाख, तहसील चौबट्टाखाल के अनावासीय मुख्य भवनों का निर्माण कार्य लागत 224 लाख, विकासखण्ड पोखड़ा में देवराठी सेडियाखाल, लखोली, उबोट, गवांणी मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य लागत 142.60 लाख, विकासखण्ड बीरोंखाल के आवासीय भवन टाईप 4 भवन कर निर्माण कार्य का लागत 50 लाख, एकेश्वर श्रोत सवद्र्धन पेयजल योजना लागत 493.46 लाख, विधानसभा चौबट्टाखाल में कोट मल्ला से कोट तल्ला कड़िया कुलासू रीठाखाल मोटर मार्ग पर 70 मी. स्पान स्टील ट्रस मोटर सेतु का निर्माण कार्य 955.74 लाख, सतपुली से उलखेत मोटर मार्ग स्टेज-1 व 2 लम्बाई 5.117 किमी. का 327.30 लाख से निर्मित, सतपुली से हलूणी मोटर मार्ग स्टेज-1 व 2 लम्बाई 1.975 किमी. लागत 123.30 लाख से निर्मित, 244.37 लाख से निर्मित सासों से मासो इण्टर कॉलेज मोटर मार्ग स्टेज-2 लम्बाई 6.500 किमी., 279.54 लाख से निर्मित चम्पेश्वर झंगरबो मोटर मार्ग स्टेज 2 लम्बाई 5.575 किमी., 605.99 लाख से निर्मित झवेरा लिंक जजेड़ी मोटर मार्ग स्टेज 2 लम्बाई 11.950 किमी. कार्य का लोकार्पण किया।
भारत को विश्व गुरू बनाने की छवि का मार्ग हो रहा प्रशस्त
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने धारा 370 व 35 (ए) को हटाने का कार्य किया है, सड़कों की स्थिति को बेहतर करने के साथ-साथ राज्य में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण का कानून बनाया है। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत का आरक्षण देने का कार्य किया है, धर्म परिवर्तन करने पर कठोर सजा के कानून का प्रावधान किया है। पंचायतों को 29 विषय हस्तांतरित करने की कार्यवाही की जा रही है, इसके साथ ही ग्राम प्रधानों को तत्कालिक कार्य करने के लिए दस हजार रूपए देने का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने की छवि का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।x