सीएम ने प्रधानमंत्री पर लगाया बाढ़ आपदा का राजनीतिकरण का आरोप
कोलकाता ,पश्चिम बंगाल में भाजपा सांसद और विधायक पर हमले ने तूल पकड़ लिया है।। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने टीएमसी सरकार पर बयान दिया तो सीएम ममता बनर्जी ने बाढ़ आपदा का राजनीतिकरण करने के लिए प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया और बदले में जुबानी हमले किए। सांसद पर हमले घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एक्स पर लिखा था, बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों की सेवा करने के लिए हमारी पार्टी के सहयोगियों, जिसमें एक सांसद और विधायक शामिल हैं, पर पश्चिम बंगाल में हमला किया जाना बेहद शर्मनाक है। यह टीएमसी की असंवेदनशीलता और राज्य में कानून-व्यवस्था की पूरी तरह दयनीय स्थिति को उजागर करता है।
ऐसे में ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के बयान पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने एक्स पर जवाब देते हुए कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण और गहराई से चिंताजनक है कि भारत के प्रधानमंत्री ने उचित जांच का इंतजार किए बिना प्राकृतिक आपदा का राजनीतिकरण करने का फैसला किया है, खासकर जब उत्तर बंगाल के लोग विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन के बाद की स्थिति से जूझ रहे हैं। बनर्जी ने कहा, पीएम ने बिना किसी सत्यापित सबूत, कानूनी जांच या प्रशासनिक रिपोर्ट के टीएमसी और पश्चिम बंगाल सरकार पर सीधे आरोप लगाए। यह न केवल राजनीतिक निम्न स्तर है, बल्कि प्रधानमंत्री ने जो संवैधानिक मर्यादा की शपथ ली है, उसका उल्लंघन भी है। ममता ने कहा लोकतंत्र में कानून को अपना काम करने देना चाहिए, और केवल उचित प्रक्रिया ही दोष सिद्ध कर सकती है, न कि राजनीतिक मंच से एक ट्वीट। ममता ने चेतावनी दी कि ऐसी असत्यापित आरोपों से सर्वोच्च पद की गरिमा कम होती है। इससे पहले, उन्होंने लोगों से संयम बरतने और किसी भी असामान्य घटना से बचने की अपील की थी। उन्होंने बाढ़ को मानव-निर्मित बताते हुए दामोदर वैली कॉर्पोरेशन द्वारा बिना नियंत्रण पानी छोड़ने का दोष केंद्र सरकार पर डाला। एक बयान में उन्होंने कहा, हमें बांधों की जरूरत नहीं है।ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर सोमवार आधी रात के बाद साझा किए गए अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने बिना किसी जांच या तथ्यों की प्रतीक्षा किए उत्तर बंगाल की प्राकृतिक आपदा को राजनीति से जोड़ दिया। उन्होंने लिखा, यह दुर्भाग्यपूर्ण और गहरी चिंता का विषय है कि भारत के प्रधानमंत्री ने उचित जांच से पहले ही एक प्राकृतिक आपदा का राजनीतिकरण कर दिया।
00