सीएम ने किया मल्टी स्टोरी पार्किंग का शुभारंभ
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में सीएम ने 21 करोड़ से अधिक की लागत से बनीं मल्टी स्टोरी कार पार्किंग का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कार पार्किंग बनने से यहां यातायात व्यवस्था बेहतर होगी। लोगों को भी पार्किंग के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। शुक्रवार को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत नैनी सैनी हवाई पट्टी से सीधे यहां नवनिर्मित पार्किंग स्थल पहुंचे। उन्होंने पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने के बाद उसका शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे,विधायक चन्द्रा पंत, नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र वल्दिया सहित कई शामिल रहे।