सीएम ने किया सूर्यधार जलाशय का लोकार्पण
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को सूर्य धार जलाशय का लोकार्पण किया विभाग ने करीब 64 करोड़ की लागत से सूर्य धार बांध को तैयार किया है जिससे 18 गांवों को पेयजल और सिंचाई उपलब्ध होगी। जनता को समर्पित करते हुए कहा कि इसे पर्यटन के नए डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की योजना है, जिससे यहां पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि समय अंतराल पर क्षेत्र में बड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा। इस दौरान सिंचाई विभाग के एचओडी मुकेश मोहन राज्य मंत्री करण वोहरा अधिशासी अभियंता वीके सिंह मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पवार आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।