सीएम पुष्कर सिंह धामी कल श्रीनगर में
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को श्रीनगर के भ्रमण पर रहेगें। इस दौरान सीएम विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेगें।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 3 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह 11 बजे जीवीके हैलीपैड श्रीनगर पहुंचेगें। यहां से कार से रामलीला मैदान श्रीनगर पहुंचेगे। जहां पर ‘जन आशीर्वाद रैली’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात कामेश्वर मंदिर में पूजा-अर्जना करेंगे। इसके बाद वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज पहुंचेगे। जहां वीर चंद्र सिंह गढ़वाली गवर्नमेंट इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च की समीक्षा करेंगे। दोपहर 3 बजे वीर चंद्र सिंह गढ़वाल मेडिकल कॉलेज से प्रस्थान कर जीवी के हेलीपैड पहुंचेगें तथा सवा 3 बजे जीवीके हेलीपैड से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के श्रीनगर भ्रमण कार्यक्रम के मध्यनजर कार्यक्रम स्थल पर शांति व्यवस्था, यातायात, फायर बिग्रेड व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संपादन हेतु जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने अधिकारियों को तैनात किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिये गये दायित्व का अक्षर अनुपालन करने के निर्देश दिए।