पिथौरागढ़ पहुंचे सीएम ने देखी पीएम के कार्यक्रम की तैयारी
पिथौरागढ़(सं)। प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री के 12 अक्तूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को देखा। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली व सभी को सभा को सफल बनाने के लिए जुटने को कहा। मंगलवार को सीएम देहरादून से स्टेट प्लेन से यहां नैनी सैनी एयरपोर्ट आए। यहां पर पहले से मौजूद भाजपा के नेताओं के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बाद में वे वहां की गई तैयारियों को देखने के बाद सीधे पीएम के प्रस्तावित सभा स्थल स्पोर्टस स्टेडियम पहुंचे। सीएम ने स्टेडियम में भी सभी तैयारियों को देखा व अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। बाद में उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। वहां जनसभा के संयोजक कृषि मंत्री गणेश जोशी ने तैयारियों को लेकर जानकारी दी। सीएम धामी ने कहा कि सभी को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटना होगा। पीएम का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। उन्होंने देवभूमि उत्तराखण्ड से पीएम के विशेष लगाव का जिक्र करते हुए कहा कि उनके स्वागत में पिथौरागढ़ पूरी तरह से सज चुका है। कहा सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है। केदारखंड में विकास तेजी से हुआ है। ऐतिहासिक भीड़ जुट रही है। पहले सरकार चार धाम लोगों से आने का प्रचार करती थी, अब प्रचार की जरुरत नहीं पड़ती। इतनी भीड़ आ रही है कि जब मौसम खराब हो जाता है मैं लोगों से अपील करता हूं कि अब यहां नहीं आएं। बैठक में सांसद अजय टम्टा,विधायक विशन सिंह चुफाल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, जनसभा के सह संयोजक बलवंत भौर्याल,भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा, नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत सहित कई भाजपा नेता शामिल रहे।