अमेरिका से लौटे एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला, दिल्ली एयरपोर्ट पर सीएम ने किया स्वागत; आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

Spread the love

लखनऊ/नई दिल्ली ,। लखनऊ के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला रविवार सुबह अमेरिका से भारत लौट आए। वे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे, जहां केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके पिता शंभु दयाल शुक्ला भी मौजूद रहे।
शुभांशु आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। इसके बाद वे बेंगलुरु जाएंगे और 23 अगस्त को इसरो के इंटरनेशनल स्पेस-डे सेलिब्रेशन में हिस्सा लेंगे। वहीं, 25 अगस्त को अपने घर लखनऊ पहुंचने की संभावना है। उनकी मां ने खुशी जताते हुए कहा, *दुनिया के लिए वह भले ही सेलिब्रिटी हो, लेकिन मेरे लिए आज भी नन्हा बेटा है। उसके आने का बेसब्री से इंतजार है।
शुभांशु ने 16 अगस्त को टेक्सास के जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट से भारत के लिए उड़ान भरी थी। सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा था – यूं ही चला चल राहीज् जीवन गाड़ी है, समय पहिया। मुझे अपने देश पहुंचने की बेसब्री है।
गौरतलब है कि एक्सियम मिशन-4 के तहत शुभांशु शुक्ला सहित चार एस्ट्रोनॉट्स 25 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ढ्ढस्स्) के लिए रवाना हुए थे। 26 जून को वे भारतीय समयानुसार शाम 4:01 बजे ढ्ढस्स् पहुंचे थे। वहां 18 दिन रहने के बाद 15 जुलाई को कैलिफोर्निया तट पर सुरक्षित लैंडिंग के साथ लौटे थे।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *