सीएम सचिवालय में नयी टीम, कई मजबूत चेहरे बाहर

Spread the love

देहरादून। पिछली त्रिवेंद्र सरकार के समय सीएम सचिवालय के कई मजबूत चेहरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सीएम सचिवालय से अधिकतर पुराने सचिव, प्रभारी सचिव, अपर सचिव हटा दिए गए हैं। नए चेहरे के रूप में प्रभारी सचिव सुरेंद्र नारायण पांडे की जरूर एंट्री हुई है। सीएम सचिवालय का सबसे मजबूत चेहरा रहीं आईएएस राधिका झा से सचिव सीएम की जिम्मेदारी हटा दी गई है। उनके पास अब सचिव ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा और स्थानिक आयुक्त दिल्ली की जिम्मेदारी शेष रह गई है। आईएएस डा. नीरज खैरवाल से भी प्रभारी सचिव सीएम का दायित्व हटाया गया है। उनके पास अब प्रभारी सचिव ऊर्जा, एमडी यूपीसीएल, एमडी पिटकुल की जिम्मेदारी भी है। अपर सचिव पर्यटन, धर्मस्व, चिकित्सा स्वास्थ्य, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद सोनिका को अपर सचिव सीएम का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। डा. मेहरबान सिंह बिष्ट से अपर सचिव सीएम का पद हटा दिया गया है। उनके पास भी अपर सचिव राजस्व, निदेशक खनन, निदेशक खाद्य प्रसंस्करण का दायित्व है। अपर सचिव सुरेश जोशी से भी अपर सचिव सीएम का पद हटा लिया गया है। वे अपर सचिव समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, निदेशक जनजाति निदेशालय, निदेशक मदरसा शिक्षा परिषद, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, एमडी अल्पसंख्यक कल्याण निगम का दायित्व बना रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *