जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सीएमओ ने सोमवार को थलीसैंण क्षेत्र के अस्पतालों का निरीक्षण किया और अस्पतालों के संचालन को लेकर जानकारी ली। तैनाती स्थल पर सेवा नहीं दिए जाने के मामले में सीएमओ ने एक डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संबंधित डॉक्टर की एक महीने के वेतन पर रोक लगाई जाएगी। सीएमओ के मुताबिक चाकीसैंण टाइप ए पीएचसी में और रिखणीखाल अस्पताल में एक्सरे मशीनों को लेकर कार्यावाही की जा रही है। चाकीसैंण में थ्री फेस बिजली कनेक्शन लगाने के लिए आवेदन किया गया है। वहीं रिखणीखाल अस्पताल के लिए एक्सरे मशीन के पार्ट मंगाएं गए है। इन दोनों ही अस्पतालों में इसके बाद लोगों को एक्सरे संबंधी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
पौड़ी के सीएमओ डॉ. एसएम शुक्ला ने बताया कि निरीक्षण में पाया गया कि शासन द्वारा जिस डॉक्टर को त्रिपालीसैंण अस्पताल में तैनात की है वह यहां न बैठक चाकीसैंण में सेवा दे रहा है। संबंधित डॉक्टर ने बीती 3 अक्तूबर को ज्वॉइन कर लिया था। यही नहीं बिना स्वीकृत अवकाश के 10 दिन के अवकाश पर जाना भी पाया गया। सीएमओ डॉ. शुक्ला ने बताया कि संबंधित चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है साथ ही एक महीने के वेतन पर रोक संबंधी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही सीएचसी पैठाणी में बीते लंबे समय से पेयजल संबंधी दिक्कतें दूर नहीं हो पाई है। सीएमओ ने बताया कि इस अस्पताल के लिए 18 लाख का आंगणन बनाकर शासन को भेजा गया था, लेकिन इसके बाद से अस्पताल में पेयजल संबंधी समस्या दूर नहीं हो पाई।