कांग्रेस के वचन पत्र को सीएम शिवराज ने बताया ‘महाझूठ पत्र’, बोले- जनता भ्रम में आने वाली नहीं
भोपाल, एजेंसी। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से आज जारी किए गए वचन पत्र को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये पार्टी का वचन पत्र नहीं, ‘महाझूठ पत्र’ है। शिवराज चौहान ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि कांग्रेस ने 2018 के चुनाव के पहले भी 900 से ज्यादा वचन दिए थे, जिसमें से नौ भी पूरे नहीं किए। आज तक लोग तरस रहे हैं। नौजवानों को चार हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता कब मिलेगा। समर्थन मूल्य पर बोनस कब मिलेगा, समूहों का कर्जा कब माफ होगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक नहीं, अनेक वचन दिए थे, सारे के सारे झूठे निकले। इसके बाद आज फिर महाझूठ पत्र प्रस्तुत कर दिया, लेकिन इस झूठ पर जनता भरोसा नहीं करने वाली। जनता जानती है, भाजपा जो कहती है वो पूरा करती है, जो नहीं कहती उसे भी पूरा करती है। ‘लाड़ली बहना योजना’ भाजपा के दृष्टि पत्र में नहीं थी, लेकिन सरकार ने लागू की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सच्चाई जनता जानती है, भ्रम में नहीं आने वाली।