जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। श्रीनगर दौरे पर पहुंचे विभिन्न संगठनों और लोगों ने मुख्यमंत्री से वार्ता करते हुए ज्ञापन सौंपे। भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, नगर पालिका सभासद विनीत पोस्ती, विभोर बहुगुणा, पूजा गौतम, हिमांशु बहुगुणा और सूरज ने कोविड अस्पताल में शव वाहन और अस्पतालों के अस्थायी कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने की मांग की। संयुक्त कर्मचारी महासंघ (मेडिकल कॉलेज श्रीनगर) ने विनियमितीकरण की मांग की। कोविड अस्पताल में आउटसोर्स से नियुक्त स्टाफ नर्स अंकिता भट्ट ने मानदेय से जीएसटी न काटने और एनएचएम के माध्यम से नियुक्ति की मांग की।
कांगे्रस नेता जगदीश भट्ट ने बेस अस्पताल के डॉक्टरों की ड्यूटी उप जिला अस्पताल में लगाने की मांग की। पर्वतीय टैक्सी/मैक्सी महासंघ के सचिव महावीर बहुगुणा ने दो साल का टैक्स माफ करने और परिवहन व्यवसायियों को आर्थिक सहायता देने की मांग की। भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र रावत ने शिकायत की कि प्राइवेट स्कूल फीस के लिए अभिभावकों पर अनुचित दबाव बना रहे हैं। यूथ कांगे्रस के विधानसभा अध्यक्ष विपिन रावत, आयुष मियां, अंकित रावत और अमित धनाई ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कोविड अस्पताल की व्यवस्थाओं पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। जो लोग शिकायत कर रहे हैं, उल्टा उन्हीं पर केस दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने पहाड़ में ऑक्सीजन सिलेंडर और फ्लोमीटर उपलब्ध कराने की मांग की।