सीएम तीरथ सिंह रावत के बेहतर कार्यकाल के लिए हवन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ताजपोशी के बाद पहली महाशिवरात्रि पर उनके गृह विकासखंड कल्जीखाल में ग्रामीणों ने सीएम के बेहतर कार्यकाल व दीर्घायु की कामना करते हुए हवन का आयोजन किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि सांसद रहते सीएम का महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। आयोजन के बाद श्रद्घालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया।
बृहस्पतिवार को विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम थनुल स्थित थानेश्वर महादेव मंदिर में सीएम तीरथ सिंह रावत के बेहतर कार्यकाल व दीर्घायु की कामना करते हुए हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्घालुओं व मंदिर समिति पदाधिकारियों ने हवन में आहुतियां दी। मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने बताया कि सांसद रहते हुए सीएम रावत का शिवरात्रि पर थानेश्वर महादेव मंदिर में आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। वह अब प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं। यह उनकी मुख्यमंत्री के रुप में पहली शिवरात्रि है। उन्होंने कहा कि रावत के सीएम कार्यकाल की बेहतरी व उनकी दीर्घायु की प्रार्थना भगवान थानेश्वर से की गई है। समिति को सीएम से मंदिर के पर्यटन मानचित्र पर लाए जाने व विकास की अपेक्षा है। मंदिर में सुबह से ही श्रद्घालुओं की भारी भीड़ जलाभिषेक के लिए उमड़ी रही। इस दौरान मंदिर समिति ने ग्राम प्रधान थनुल नरेंद्र सिंह नेगी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया। मंन्दिर के महंत गंगा भारती ने श्रद्घालुओं को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन बीडीसी सदस्य सज्जन सिंह नेगी ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी विनोद धनोसी, बीडीसी सदस्य मधु देवी, सहकारी साधन समिति अध्यक्ष बनेख राकेश रावत, महिला मंगल दल घण्डियाल अध्यक्ष गायत्री पटवाल, अजय पटवाल, प्रधान उर्मिला देवी, उमा देवी, सरस्वती देवी, मंन्दिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन रावत, कोषाध्यक्ष मंगल सिंह लिंगवाल, सचिव ऋषि बल्लभ, रवींद्र रावत आदि मौजूद रहे।