सीएम पौड़ी को देगें 450 करोड़ की योजनाओं की सौगात
सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां की तेज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पौड़ी मुख्यालय के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मुताबिक वह 3 फरवरी को पौड़ी मुख्यालय में पहुंचेंगे। इस दौरान जहां विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम हिस्सा लेंगे वहीं पौड़ी को करीब 450 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी देंगे।
पौड़ी में मुख्यममंत्री के इस दौरे को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने तैयारियों को लेकर पत्रकारों को जानकारी दी। बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर सभी तैयारियों को तेज कर दिया गया है। सीएम करीब साढ़े चार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। जिसमें 22 करोड़ की लागत से बने रांसी मैदान के साथ ही 16 करोड़ की लागत से देवप्रयाग मोटरमार्ग के सुधारीकण, 11 करोड़ की लागत से ल्वाली झील के पुननिर्माण सहित अन्य विकास योजनाएं शामिल है। इस दौरान महिला सशक्तीकरण पर आधारित दिशा ध्याणी कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में 16 हजार लोगों के शामिल लेने का अनुमान है।