सीएम करेंगे आज 46.24 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

Spread the love

काशीपुर()। नगर निगम सभागार में सोमवार को मेयर दीपक बाली ने नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट और पार्षदों के साथ मिलकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नगर निगम क्षेत्र में कुल 46.24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मेयर बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश के अंतिम छोर तक विकास पहुंचाने की प्रतिबद्धता को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से नगर निगम काशीपुर में अनेक योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। शपथ ग्रहण के बाद अब तक नगर निगम में चरणबद्ध तरीके से 100 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य कराए जा चुके हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री विकास योजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें 30.73 करोड़ की लागत से 159 सड़क और नाली निर्माण कार्य, 5.62 करोड़ की लागत से 69 आवश्यक विकास कार्य, 3.40 करोड़ की लागत से गैस आधारित पशु शवदाह गृह का निर्माण, 3.75 करोड़ रुपये की लागत से कंप्यूटरीकृत कंट्रोल रूम की स्थापना, 2.74 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग बाजपुर रोड और मानपुर रोड पर पीसीसी टाइल्स पैविंग कार्य प्रमुख हैं। अब तक नगर निगम क्षेत्र में सड़क निर्माण के प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के अंतर्गत 505 सड़कों के निर्माण कार्य प्रारंभ किए जा चुके हैं, जिनमें से लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शेष कार्य तीव्र गति से प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्थापित हाइटेक कंप्यूटरीकृत कंट्रोल रूम से सभी 40 वार्डों की निगरानी, वाहनों के संचालन और शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया डिजिटल रूप से संपन्न होगी। इसके अतिरिक्त 1.20 करोड़ की लागत से वर्टिकल गार्डन, ग्रीन बेंच, फ्लावर बेड और पौधारोपण कार्य भी शुरू किए जा रहे हैं। यहां पार्षद दीपा पाठक, गुंजन प्रजापति बीना नेगी, संजय शर्मा, पुष्कर बिष्ट, अब्दुल कादिर, सरफराज, मोहम्मद शरीफ, अनिल कुमार, प्रिंस बाली, संदीप सिंह मोनू, रवि प्रजापति, शिवांश गोले ,वैशाली गुप्ता, अनीता कंबोज, शाह आलम, अशोक सैनी सुरेश सैनी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *