लोहाघाट के खतेड़ा में होगी उत्ष्ठता केंद्र की स्थापना: सीएम
चम्पावत। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोहाघाट के राजकीय उद्यान खतेड़ा में उत्ष्टता केंद्र की स्थापना करने की घोषणा की है। राज्य सरकार के सौ दिन पूरे पर हुए कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए उन्होंने ये घोषणा की। इस दौरान जिले के 44 लाभार्थियों के आवास पूर्ण होने पर चाबी सौंपी गई। गुरुवार को सीएम धामी ने वर्चुअली चम्पावत के लाभार्थियों से संवाद किया। कलक्ट्रेट सभागार में हुए कार्यक्रम में राज्य सरकार की ओर से 18 लाभार्थियों को किचन सामग्री खरीदने के लिए पांच-पांच हजार रुपये चेक हेतु 5000 पांच हजार रुपये की धनराशि का चेक भी वितरित किए। सीएम धामी ने टनकपुर में 3़41 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सैनिक विश्राम गृह का शिलान्यास भी किया। सीएम ने कहा कि चम्पावत को मौन पालन के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाएगा। मधुग्राम योजना के लिए सिप्टी न्याय पंचायत का चयन किया गया है। सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बीते दो साल में जिले में 941 पीएम आवास स्वीत हुए हैं। इनमें से 631 आवास पूर्ण हो गए हैं।