जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बीते दिनों आकस्मिक कक्ष में बिजली की आपूर्ति ठप होने की लापरवाई पर नाराजगी जताते हुए संबंधित आउटसोर्स इलेक्ट्रिशन का स्पष्टीकरण तलब किया।
बीते शनिवार को जिला अस्पताल के आकस्मिक कक्ष में बिजली गुल हो गई थी, चिकित्सकों ने मोबाइल की रोशनी में मरीजों का उपचार किया। इस लापरवाही पर सीएमओ डॉ. शिव मोहन शुक्ला ने आउटसोर्स इलेक्ट्रिशन सुभाष नेगी का स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही अस्पताल में तत्काल उच्च क्षमता का इनवर्टर लगाने के निर्देश दिए। सोमवार को निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने कहा कि अस्पताल में जनरेटर होने के बाद भी आकस्मिक कक्ष में बिजली की आपूर्ति बंद होना गंभीर लापरवाही है।