सीएमओ ने किया उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

Spread the love

रुद्रपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी ने उप जिला चिकित्सालय में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, लैब, इमरजेंसी कक्ष, भर्ती मरीजों के वार्ड, र्केटीन, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा सीटी स्कैन मशीन के लिए लोड की आवश्यकता थी। इसके लिए स्टेपलाइजर खरीद लिया है। आपूर्ति होते ही लगाया जाएगा। सीटी स्कैन मशीन चलाने के लिए पत्राचार किया है। जल्द ही स्टाफ आते ही मशीन शुरू कर दी जाएगी। मंगलवार को सीएमओ ड़ मनोज ने कहा डिजिटल एक्सरे मशीन आए काफी समय हो गया है। लेकिन मैनुअल एक्सरे मशीन से काम चलाया जा रहा है। सीएमओ ने डेल कंपनी के इंजीनियर से तत्काल डिजिटल मशीन के सिस्टम को ठीक करने के लिए कहा। अस्पताल में डक्टर की कमी पर उन्होंने कहा पत्राचार किया जा रहा है। जैसे ही जिले में स्थानांतरण होकर डक्टर मिलेंगे, उन्हें भेजा जाएगा। कहा बजट मिलते ही अस्पताल का मेंटेनेंस का काम कराया जाएगा। उन्होंने कहा आशाओं का स्टेट हेड से इंसेंटिव आया था जिससे दिसंबर से मार्च एवं अप्रैल, मई तक का भुगतान कुछ जगह किया जा चुका है। जल्द ही जून का भी भुगतान आशाओं को किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने एक दिन में 60 से 70 एक्सरे करने पर टेक्नीशियन केबी श्रीवास्तव की तारीफ की। साथ ही एक स्टाफ अन्य मद से देने के निर्देश उप जिला चिकित्सालय प्रभारी डक्टर वीपी सिंह को दिए। जिले में 232 डक्टरों के सापेक्ष 115 डक्टर ही मौजूद हैं। जो कुल का पचास प्रतिशत ही हैं। जब तक इतने ही संसाधनों में अच्छी चिकित्सा सुविधा दिए जाने की बात कही। डक्टरों की जरूरत पर उन्होंने शासन से पत्राचार किए जाने और लगातार कार्रवाई गतिमान रहने की बात कही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *