Uncategorized

सीएमओ को समय-समय पर अल्ट्रासाउंड केंद्र का निरीक्षण के निर्देश

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। प्रसव पूर्व निदान तकनीक(पीसीपीएनडीटी) की बैठक में डीएम मनुज गोयल ने सीएमओ को समय-समय पर अल्ट्रासाउंड केंद्र का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में भी अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित करने के निर्देश विभाग को दिए। इससे क्षेत्रीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। जिला कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जनपद में लिगानुपात को बढ़ाने के लिए जिला सलाहकार समिति को समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिशु के जन्म से पूर्व किसी भी प्रकार से भ्रूण लिग की जांच कर उसका परिणाम बताना गैरकानूनी है फिर भी यदि कोई व्यक्ति यह गैरकानूनी कार्य करता है या इस कार्य मे संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। कानून के अंतर्गत भ्रूण लिग की जांच करने वाले डाक्टर तथा जांच कराने वाले व्यक्ति दोनों को समान कैद एवं जुर्माना हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग को यथाशीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित करवाने एवं जनपद में कार्यरत पैथोलॉजिस्ट को जखोली में भी जांच के लिए कार्यदिवस निर्धारित करने के निर्देश दिए। जिससे आमजन जखोली में ही अपनी जांच करा सके। पीसीएपीएनडीटी के जिला समन्वयक को स्वास्थ्य व बाल विकास विभाग में दर्ज गर्भवती महिलाओं की संख्या के आंकड़ों को समान करने के लिए गहन अध्ययन कर अंतर को निस्तारित करने व उसके अनुरूप कार्यक्रम को विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. बीके शुक्ला, एसीएमओ डॉ. जितेंद्र नेगी, डॉ. रमेश सिंह नितवाल, डॉ. एसके द्विवेदी, डॉ. हेमलता पुष्पवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!