सीएमओ ने नागरिक अस्पताल का निरीक्षण
रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर के सीएमओ ने नागरिक अस्पताल का निरीक्षण कर 50 बेड के कोविड केयर सेंटर बनाए जाने की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नागरिक अस्पताल के सामने चल रहे खून जांच केंद्र पर कड़ी आपत्ति जताई। साथ ही पैथोलॉजी सेंटर संचालकों को शनिवार को पैथोलॉजी सेंटर से संबंधित अभिलेख लेकर हाजिर होने को कहा। शुक्रवार को सीएमओ डीएस पंचपाल ने अस्पताल के आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया और 50 मरीजों के भर्ती के लिए कोविड भर्ती सेंटर बनाए जाने पर चर्चा की। उन्होंने प्राइवेट अस्पताल आईएमए से भी बात कर कोविड सेंटर में अपनी सेवाएं देने पर भी बात की। जिस पर डॉ. आरिफ खान ने अपनी सहमति दी। सीएमओ ने स्वास्थ विभाग के स्टाफ से कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर सभी तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान नागरिक अस्पताल के सामने चल रहे पैथोलॉजी लैब में अनियमितताओं को देखकर उन्हें कड़ी फटकार लगाई। साथ ही लैब संचालकों को कागजात समेत शनिवार को सीएमओ कार्यालय रुद्रपुर उपस्थित होने को कहा। यहां नागरिक अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर सुषमा नेगी, कोरोना प्रभारी डॉ. वीपी सिंह, डॉ. सुनीता रतूड़ी, डॉ. पीके ठाकुर, डॉ. केसी पंत, जीएस बसेड़ा, केएस वल्दिया, नवल किशोर गोस्वामी, मंजू आर्य, एचएस राणा, प्रेम चंद, अखिलेश कुमार, पुष्पराज चंत, विमल कुमार रहे।