डेंगू से बचाव को बरतनी होगी सावधानी: सीएमओ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि डेंगू से बचाव एवं नियंत्रण के लिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि डेंगू रोग पर नियंत्रण पाना एक बड़ी चुनौती है। एडिज मच्छर की प्रवृत्ति व डेंगू रोग के लिए कोई विशेष उपचार एवं वैक्सीन उपलब्ध ना होने के कारण डेंगू संक्रमण के तेजी से महामारी का रूप धारण करने की संभावना रहती है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि डेंगू वायरस के लिए जुलाई से नवम्बर तक का मौसम अनुकूल होता है। डेंगू एवं चिकनगुनिया रोग की समुचित रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य समस्त विभागों की भी महत्वपूर्ण भागीदारी होती है। इसलिए डेंगू मच्छर को पनपने से रोकने के लिए की जाने वाली समस्त गतिविधियां समस्त विभाग निरन्तर रूप से करते रहे, जिससे डेंगू के मच्छर को पनपने से रोका जा सके। कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए साफ-सफाई जरूरी है। कहीं भी पानी को इकट्ठा न होने दें, घर के आसपास ऐसे साफ पानी को हटा दें या ढक कर रखें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा भी संबंधित विभागों को डेंगू की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।