थप्पड़ मामले में सीएमएस डा़ सकलानी कोरोनेशन अस्पताल अटैच
उत्तरकाशी। जिला अस्पताल उत्तरकाशी में बीते मंगलवार को सीएमएस की ओर से तीमारदार को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया। महानिदेशक स्वास्थ्य डा़ शैलजा भट्ट ने सीएमओ की मौखिक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीएमएस डा़ एसडी सकलानी को अग्रिम आदेशों तक कोरोनेशन अस्पताल देहरादून अटैच करने का आदेश जारी कर दिया। बीते मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में महिला मरीज काजल के साथ आए तीमारदार आकाश और अस्पताल के सीएमएस डा़ एसडी सकलानी के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान सीएमएस ने तीमारदार को थप्पड़ मार दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तीमारदार को थाने ले आई थी। लेकिन एफआईआर की कार्रवाई से पूर्व ही सीएमएस ने तीमारदार को समझौते के लिए अस्पताल बुला लिया। देर रात तक चली वार्ता के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया, लेकिन बुधवार को सीएओ की ओर से दी गई घटना की जानकारी को स्वास्थ्य महानिदेशक डा़ शैलजा भट्ट ने गंभीरता से लेते हुए सीएमएस ड़ एसडी सकलानी को अग्रिम आदेशों तक जिला अस्पताल कोरोनेशन देहरादून अटैच करने के आदेश दे दिए। उन्होंने आदेश में अस्तपाल के सीएमएस को तत्काल प्रभाव से समस्त प्रभार चिकित्सालय के वरिष्ठतम चिकित्साधिकारी को हस्तगत करने को कहा है।
दोनों पक्षों के बीच बुधवार को आपसी सुलह समझौता करा दिया गया है। डीजी हेल्थ की ओर से अटैचमेंट को लेकर मेल भेजे जाने की सूचना मिली है। आदेशों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। – डा़क केएस चौहान, सीएमओ, उत्तरकाशी।