सीओ ने कोतवाली का किया अद्र्धवार्षिक निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सीओ सदर श्याम दत्त नौटियाल ने बुधवार को कोतवाली पौड़ी का अद्ध्र्रवार्षिक निरीक्षण किया। इस मौके पर सीओ ने कोतवाली विभिन्न पंजिकाओं का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस कर्मियों को हथियारों व आपदा उपकरणों के रख रखाव व उनके संचालन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोतवाली में हथियारों का समय समय पर साफ-सफाई आदि की जाए। इस मौके पर सीओ ने कोतवाली के आवासीय कक्षों का मुआयना किया। उन्होंने कोतवाली परिसर में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए निस्तारण को कहा। इस मौके पर कोतवाली गोविंद सिंह, एसएसआई मेहश रावत, मुकेश गैरोला, दीपक पंवार आदि शामिल रहे।