सीओ ने किया थाने का अद्र्धवार्षिक निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : सीओ सदर श्याम दत्त नौटियाल ने बुधवार को थाना थलीसैंण का अद्र्धवार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित विवेचनाओं को पूर्ण करने व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। साथ ही थाने में वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ को लेकर थाना प्रभारी को भी निर्देश देते हुए कहा कि थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा और मधुर व्यवहार किया जाए। इस मौके पर सीओ ने सीएलजी सदस्यों, व्यापार मंडल के सदस्यों, ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक की।
सीओ श्याम दत्त नौटियाल ने मालखाना, बैरिक, मैस, कंप्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यालय में रखे अभिलेखों को चेक किया। इस दौरान थाने के मालखाने में मौजूद सरकारी संपत्ति एवं शस्त्र आदि का भौतिक सत्यापन किया गया। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से अस्लाह कारतूस की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवाई गई। सीओ ने पुलिस कार्मिकों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने, बीट क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर थाना प्रभारी सुनील पंवार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।