सीओ ने किया थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण
नई टिहरी। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ने थाना घनसाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस मौके पर सीओ ने थाना परिसर में साफ-सफाई, कार्यालय, मालखाना, हवालात का जायजा लेते हुए दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने थाना में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याएं सुनते हुए आवश्यक कार्रवाई की बात कही। सोमवार को थाना घनसाली पहुंचे सीओ सदर एसपी बलूनी ने भोजनालय, बैरक, आगंतुक कक्ष, महिला एवं शिशु कल्याण पटल, सीसीटीएनएस कक्ष, थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ ने थाने में रखे अस्लाहों एवं आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक रूप से करते हुए आपदा उपकरणों के सम्बंध में कर्मचारियों से जानकारी ली। सीओ बलूनी ने थाना के अभिलेखों का अवलोकन करते हुए माल मुकदमातियों, मुकदमाती वाहनों, तथा लंबित विवेचना एवं प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में सभी उपनिरीक्षकों को शिकायती प्रार्थना पत्रों, लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश। निरीक्षण के पश्चात थाने में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए उनकी समस्यायें सुनीं।